बरहरवा। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा के नहा खाई को लेकर एक दिन पूर्व शुक्रवार को सुबह से ही शहर के सूर्य देव घाट, गोदारा घाट, महाजन टोली घाट, रामघाट, संगत घाट, आदि घाटों पर शहर सहित प्रखंड क्षेत्र के जामनगर, फुलवरिया, उधवा,राधा नगर, तीन पहाड़,काजी गांव,मंडई एवं बरहरवा, बरहेट, दुमका, गोड्डा, आदि जगह से बढ़ती एवं श्रद्धालुओं ने निजी वाहन एवं अन्य यातायात के साधनों से उत्तरवाहिनी गंगा पहुंचकर आस्था की डुबकी लगाई और पूजा अर्चना कर बाजारों में फल आदि की खरीदारी जमकर किया ।
साथ ही पूजा-अर्चना किया। बाजार में सुबह से ही काफी चहल-पहल और भीड़भाड़ देखी गई जगह जगह जाम भी लगते हुए देखा गया। छठ को लेकर पश्चिम बंगाल, बिहार से केला,नारयिल आदि अन्य फल के दुकानदार पहुंचे हैं जिससे दाम नियंत्रण में देखा जा रहा है।
1-घंटो रहा मुख्य बाजार जाम प्रशासन दिखा सुस्त
नहा खा के 1 दिन पूर्व गंगा नहाने के लिए दूर जा रहा रहे श्रद्धालु राजमहल पहुंचे लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था अच्छी नहीं रहने के कारण शहर के बालू प्लॉट गांधी चौक स्टेशन चौक मुख्य बाजार में पूरी तरह जाम लग रहा है जिससे श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई भी पुलिस प्रशासन की ओर से व्यवस्था नहीं की गई थी।
2-प्रशासन के द्वारा विभिन्न घाटों में साफ सफाई आदि की व्यवस्था काफी धीमी गति से की जा रही है विशेष कर अभी तक गंगा घाटों पर बांस की ब्रैकेटिंग नहीं किया गया है। जिससे बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। इस वर्ष गंगा का जलस्तर काफी धीमी गति से घटने के कारण गंगा घाटों के कई जगहों पर काफी गहरा खाई देखा जा रहा है। और कई जगह पर दलदल की स्थिति बनी हुई है। हालांकि प्रशासन के द्वारा दलदल स्थान पर बोरी में बालू डालकर उसे व्यवस्थित किया जा रहा है।