लातेहार, 14 अक्टूबर, हेमपुर गांव में ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण ग्रामीणों को लंबे समय से बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताई थी।
उपाध्यक्ष ने तत्काल कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल से संपर्क कर ट्रांसफार्मर बदलने का निर्देश दिया था, लेकिन कई दिनों बाद भी कार्य नहीं होने पर ग्रामीणों में नाराज़गी बढ़ गई।
जब हेमपुर के ग्रामीण — मनोज ठाकुर, रामलाल गंझू, गुड्डू गंझू, अशोक गंझू और जीतन गंझू दोबारा उपाध्यक्ष से मिले, तो उन्होंने विभाग की लापरवाही को गंभीरता से लिया। अनीता देवी ने अधीक्षण अभियंता से फोन पर बात कर दो दिनों के भीतर ट्रांसफार्मर लगाने का सख्त निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अंधेरे में रखना या बिजली जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित करना अस्वीकार्य है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि तय समय सीमा में ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया, तो इस मामले की शिकायत उच्च स्तर पर की जाएगी।
ग्रामीणों ने उपाध्यक्ष अनीता देवी के तत्पर हस्तक्षेप के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि जल्द ही गांव में बिजली आपूर्ति बहाल होगी।