Read Time:1 Minute, 9 Second
लातेहार, दिनांक 11 अक्टूबर 2025 — उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर जिला मुख्यालय में शनिवार को जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मंडल के नेतृत्व में परिवहन विभाग की टीम और पुलिस बल ने यातायात नियमों के पालन को लेकर विशेष जांच अभियान चलाया।
इस दौरान लातेहार थाना क्षेत्र में दोपहिया वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के क्रम में कुल 48 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 29 चालकों को नियम विरुद्ध वाहन परिचालन करते हुए पाया गया। संबंधित चालकों के विरुद्ध चालान काटते हुए कुल ₹92,500 का जुर्माना वसूला गया। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें।