संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
विशुनपुरा (गढ़वा):- गढ़वा जिले के विशुनपुरा थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंचल अधिकारी, अंचल अमीन, राजस्व कर्मचारी एवं विशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया और मौके पर ही कई मामलों का निष्पादन भी किया गया।थाना दिवस का उद्देश्य आमजन की स्थानीय स्तर पर समस्याओं का समाधान करना तथा पुलिस-प्रशासन और जनता के बीच आपसी संवाद एवं विश्वास को मजबूत करना है।
इस विशेष शिविर में अधिकतर मामले भूमि विवाद, पारिवारिक कलह और आपसी रंजिश से संबंधित रहे। अधिकारियों ने संबंधित पक्षों को शांतिपूर्वक और विधिसम्मत ढंग से विवाद के समाधान के लिए प्रेरित किया।थाना प्रभारी राहुल सिंह ने कहा कि थाना दिवस केवल शिकायत सुनने का मंच नहीं, बल्कि समाज में सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की दिशा में एक रचनात्मक प्रयास है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी विवाद की स्थिति में सीधे थाना या अंचल कार्यालय पहुंचें। आत्मनिर्णय या हिंसा की राह पर न जाएं, क्योंकि इससे समस्या और उलझ सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी मामलों में संयम, समझदारी और कानूनी प्रक्रिया का पालन ही स्थायी समाधान की कुंजी है।कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा को लेकर भी विशेष रूप से जागरूकता फैलाई गई।
अधिकारियों ने यातायात नियमों के पालन पर बल देते हुए कहा कि जिम्मेदारी से वाहन चलाकर हम स्वयं के साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। दोपहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने की अपील की गई, वहीं वाहन चालकों को शराब पीकर गाड़ी न चलाने और ओवरलोडिंग से बचने की सलाह दी गई।