
गरीब और मजदूर तबके के लोग झांसे में आकर आर्थिक परेशानी झेलने को हैं मजबूर
पाकुड़िया/पाकुड़:- पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत झारखंड में प्रतिबंधित लॉटरी की बिक्री गणपुरा बाजार और कई अन्य ग्रामीण इलाकों में बेधड़क हो रही है।बताते चलें कि गणपुरा चौक,पाकुड़िया चौक तलवा चौक समेत अन्य गांव में लॉटरी टिकट बेचने वालों का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है।इस धंधे में बड़े-बड़े लोग शामिल हैं जो गणपुरा बाजार में थोक में लॉटरी की बिक्री पाकुड़िया प्रखंड के कई इलाकों में कर रहे हैं। थोक विक्रेता से खुदरा विक्रेता लॉटरी खरीद कर लोगों को अधिक पैसों की लालच देकर लॉटरी की बिक्री करते हैं।गरीब और मजदूर तबके के लोग दिनभर मजदूरी करके अपनी कमाई से लॉटरी की टिकट खरीदते हैं जिससे कई परिवार आर्थिक परेशानी झेलने के लिए मजबूर होते जा रहे हैं।स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के कारण पाकुड़िया प्रखंड के कई इलाकों में अवैध लॉटरी विक्रेता लॉटरी की कमाई से मालामाल हो रहे हैं।लॉटरी के खिलाफ वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर कुछ दिन पहले छापेमारी अभियान चलाया गया था। लेकिन यह धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।हर घर में खुदरा विक्रेताओं द्वारा टिकटे पहुंचाए जाते हैं।लॉटरी टिकट का कारोबार इस कदर फैला हुआ है कि सुबह होते ही दलाल लॉटरी टिकट लेकर घर घर जाकर घर के लोगों को देते हैं।लॉटरी टिकट के इस अवैध कारोबार को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा है।प्रशासन के नाक के नीचे अवैध लॉटरी का कारोबार फल फूल रहा है।
Over the last week I eagerly started following this fantastic website, they have remarkable content for their community. The site owner has a real talent for informing visitors. I’m excited and hope they maintain their splendid skills.