रोज़ वैली विद्यालय की झांकी रही सबसे आकर्षक
रामगढ़/दुमका
प्रखंड क्षेत्र में गणतंत्र का 75 वां दिवस धूमधाम से मनाया गयाl प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख द्वारा झंडोत्तोलन किया गया, थाना परिसर में थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय नें ध्वजारोहण कियाl इस दौरान रामगढ़ के कई विद्यालयों द्वारा आकर्षक झांकी तथा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया था जिसमे रामगढ़ के जोगिया स्थित रोज़ वैली पब्लिक स्कूल की झांकी रामगढ़ वासियों के लिए आकर्षण जा केंद्र रहीl बताते चलें की रोज़ वैली पब्लिक स्कूल द्वारा निकाली गयी झांकी की थीम राम मंदिर पर आधारित थीl राम मंदिर की संरचना को आकर्षक तरीके से सजाया गया था जिसने पूरे रामगढ़ वासियों के मन को सहज़ ही मोह लियाl साथ ही साथ 40 फ़ीट तिरंगा यात्रा भी आकर्षण का केंद्र रहाl इस प्रकार की झांकी पूरे रामगढ़ क्षेत्र में पहली बार निकाली गयीl मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंशु कुमार मिश्रा, निदेशक हीरालाल मंडल,शिक्षक श्रवण कुमार,सत्यानंद सत्यम, पूजा कुमारी, निशा बेसरा समेत तमाम छात्र-छात्राएं उपस्थित थेl