- पीड़िता ने मुआवजे की लगाई गुहार
लातेहार:- जिले में इन दोनों चार दिनों से हो रहे मूसलधार बारिश के कारण लातेहार सदर प्रखंड के सांसग पंचायत स्थित बानोडीह ग्राम निवासी बबलू खान का खपड़ा पोस् मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं पीड़िता ने बताया कि विगत इन चार दिनों से हो रहे मूसलधार बारिश होने के कारण हम लोग खाना खाकर जल्दी ही सो गए । तकरीबन 1:00 बजे अचानक पीछे का हिस्सा पूरी तरह नीचे गिर गया।हम लोग किसी तरह बाल बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गए मगर घर पर रखे चावल दाल समेत अन्य सामग्री पूरी तरह बर्बाद हो गया आगे पीड़िता ने बताया कि हम लोग 8 से 10 परिवार है जिसके कारण हमलोगों रहने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।गरीबी और लाचारी के कारण हम लोग को किसी तरह इसी पर खपड़ पोस् मकान में जीवन यापन करने पर विवश होना पड़ रहा था वहीं भुक्त भोगी ने जिले के उपायुक्त से न्याय की गुहार लगाई है