लातेहार/मनिका:- प्रखंड मुख्यालय के समीप NH- 39 के प्रभावती मेडिकल ऐजेंसी के पास बिजली की झूलती तार के चपेट में आने से सतबरवा निवासी राजू सिंह उम्र लगभग 50वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना के अनुसार टेंपु चालक डाल्टेनगंज से स्टील का सामान लेकर मनिका आया हुआ था। टेंपु चालक प्रभावती मेडिकल ऐजेंसी के समीप टेंपु को रोककर उसपर लदे स्टील को उतारने के लिए टेंपु के उपर जैसे ही चढ़ा,उपर झुलता बिजली का तार स्टील के संपर्क मे आ गया और देखत ही देखते मौत हो गया।चालक राजु तार की चपेट मे आने से वही छटपटाने लगा ।आनन फानन मे आस पास के लोगो ने उक्त चालक को बिजली के संपर्क से हटाकर नजदीक सामुदायिक अस्पताल मे प्राथमिक ईलाज के लिए पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मनिका पुलिस मौके पहुंची और जांच में जुटी हैं। मौके पर एसआई प्रदीप राय, ए एस आई मिश्रा मांझी, रंजीत साहू, सूजीत कुमार, उत्तम कुमार स्थित है।
home https://corfu-villa.com/2024/06/14/panduan-lengkap-memilih-akun-slot-terbaik-untuk-pemain-baru/
этот контент [url=https://lk.mango-offlce.net/]Mango-Office интеграция с 1С[/url]