बरहेट l प्रखंड क्षेत्र के पंचकठिया बाजार स्थित छठ पूजा कमेटी द्वारा बीते रात्रि मंगलवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी,जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम ,समदा सोरेन, लड्डू भगत तथा छठ पूजा कमेटी के सदस्य के संयुक्त रूप से फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया l वहीँ कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग भक्ति जागरण कार्यक्रम में शामिल हुए l
इस दौरान सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया l वहीँ झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में एकता और धार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देता हैं l समाज में शांति प्रेम भाईचारा को बढ़ता है lउन्होंने सबों पर छठी मइया से कृपा बनाएं रखने की कामना की l भक्ति जागरण में श्रद्धालु श्रद्धा और उत्साह के साथ शामिल हो छठी मइया के लोक गीतों पर खूब झूमे l कार्यक्रम से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया l इस दौरान कलाकारों ने हिंदी, भोजपुरी भाषा पर छठ से जुड़े एक से बढ़कर एक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को कार्यक्रम से जोड़े रखा l मौके पर राकेश बेसरा , गोरी शंकर साह,बिट्टू साह , सुनील दत्त, आदित ,प्रकाश, राजू, हेमंत के अलावा अन्य मौजूद थे l