Read Time:1 Minute, 9 Second
जनपद गाजीपुर के भुड़कुड़ा स्थित श्री महंथ रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हाल ही में ‘प्रबुद्धजन संवाद संगम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर परमपूज्य ब्रह्मलीन श्री महंथ रामाश्रय दास जी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया गया और उनके श्री चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में भुड़कुड़ा सिद्धपीठ के पूज्य महंथ श्री शत्रुघ्न दास जी महाराज तथा पीठ से जुड़े सभी अनुयायी और भक्तगण उपस्थित रहे। इस आयोजन से न केवल संतों की जीवनचर्या और तपोस्थली की महत्ता उजागर हुई, बल्कि श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक चेतना और प्रेरणा का संचार भी हुआ।
सभी उपस्थितजनों को इस आयोजन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।