बरहरवा।राधानगर थाना क्षेत्र के फुदकीपुर में शनिवार के सुबह चार बजे ट्रैक्टर के चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गया है। जानकारी के अनुसार उधवा – राधानगर सड़क के फुदकीपुर में सुबह चार बजे विपरीत दिशा से एक ईटा लोड ट्रैक्टर बाईक चालक मो. मोत्तालीब शेख 48 वर्ष को रौंद दिया।
जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गए।परिजनों ने बताया कि मो. मोत्तालीब शेख मछली का करोबार करता था।वह प्रतिदिन सुबह-सुबह मोटरसाइकिल से मछली खरीदने के लिए फरक्का जाते थे। शनिवार के सुबह भी वह मोटरसाइकिल से फराक्का जा रहें थे।
घटना की सूचना मिलने पर राधानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर थाना पहुंचे।थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के आवेदन मिलने के बाद एफआईआर किया जायेगा।वहीं ट्रैक्टर को जब्त कर राधानगर थाना में सुरक्षित रखा गया है।
इधर परिजनों ने बताया कि उनके तीन नवालिक बच्चें है।परिवार के भरण-पोषण का जिम्मा अब उनके पत्नी पर पड़ गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।