बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला:-कतरी डेम के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो घायल एक की हुई मौत। घायलों में सतीश उरांव उम्र लगभग 20साल हुटार, वा, युधिष्ठिर उरांव जिसे हल्के चोट आई थी मौके से हुआ फरार, वहीं दुसरी मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल कयाम मिरदहा उम्र लगभग 30,एसामुदिन मिरदहा उम्र लगभग 55 की अस्पताल लाने के बाद इलाज के दौरान हुआ मौत . घटना आज शाम लगभग 3से 4 के बीच हुआ है। मृतक बुजुर्ग पेशे से मजदूर थे पुरे परिवार का जिम्मेदारी मृतक बुजुर्ग के ऊपर था।वहीं पुरे मामले की जानकारी मिलने पर देर रात मजदूर संघ सीएफ टी यु आई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर पुरे मामले की जानकारी परिजनों से मुलाकात करते हुए लिए तथा जिला प्रशासन वा झारखंड सरकार से मिलने वाले सभी तरह के लाभ देने की मांग किया है। जानकारी के अनुसार जिस मोटरसाइकिल सवारों ने टक्कर मारा है शराब के नशे में धुत थै। सामने से आ रहे मृतक बुजुर्ग वा उसके साथ पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मजदूर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान ने मृतक वा घायल युवक को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है