Read Time:1 Minute, 54 Second
चतरा :- आरईओ एवं एनआरआईपी कार्यालय में इंजीनियर शाहनाज खान के सेवानर्वित्ति के अवसर पर संवेदकों कार्यालय के पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने फूल-माला पहनाकर उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए स्वर्ण युग करार दिया.
पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व संवेदकों ने कहा कि आज हम सबों के बीच से सिर्फ एक इंजीनियर ही नहीं बल्कि हम सबके मार्गदर्शक अभिभावक विदा हो रहे हैं। लोग इस बात को लेकर खुश थे कि 41 वर्ष की लंबी सेवा के बाद वे स्वच्छ एवं स्वतंत्र चरित्र के साथ सेवानिवृत्त हो रहे हैं। यह कार्यपालक अभियंता के व्यक्तित्व को दर्शाता है.
इस अवसर पर विशेष रूप से स्वेदक संघ जिला चतरा के संरक्षक जय प्रकाश सिंह, अध्यक्ष शशिकांत सहाय, सुबोध सिंह संजय पासवान, सत्येन्द्र दांगी, रिशु सिंह, शिवकुमार सिंह, ए.ओ. नरेश पासवान, ओम प्रकाश गुप्ता, सहायक अभियंता, वीर बहादुर वेंकट सिंह, सहायक अभियंता पीएमजीएसवाई,पीयूष प्रताप सिंह,सुरेश प्रसाद गुप्ता, गिरेंद्र कुमार शर्मा,अनिल कुमार सिंह,शमशाद अंसारी, पीयूष नाग, इंद्रलेश कुमार, सत्य नारायण राम,शिव लखन सिंह,अमरेंद्र कुमार,सुधीर लाल,कुणाल कुमार,झब्बू प्रजापति प्रमिला देवी शामिल हैं।