बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- झारखंड नवनिर्माण दल के केंद्रीय संयोजक विजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लाई गई हिट एंड रन मामले पर मोदी सरकार से कहा है कि विरोध का सम्मान करते हुए सकारात्मक दृष्टि से केंद्र सरकार को देखना चाहिए और कानून पर पुनर्विचार करते हुए हिट एंड रन कानून को व्यावहारिक बनाने की भी मांग श्री सिंह ने की है। उन्होंने यह भी कहा है कि देश में कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को देखते हुए लगता है कि कानून व्यावहारिक नहीं है। केंद्र सरकार कभी मजदूरों पर तो कभी किसानों पर कानून थोपने का प्रयास करते रही है। ड्राइवर एक मेहनतकश वर्ग है और उन पर भारी भरकम आर्थिक दंड व 10 साल का सजा का प्रावधान उन पर अन्याय करने के समान है। केंद्र सरकार हिट एंड रन कानून को अमल में लाने के पहले इसे गंभीरता से ले और पुनर्विचार कर न्याय संगत कानून देश हित में बनाने की भी मांग झारखंड नवनिर्माण दल ने की है।
Your site loads quickly, like you’re doing a special trick. The content is masterful, you’ve done a great job on this issue.