बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख
गुमला:- पुलिकार तिर्की उम्र लगभग 45साल गांव साखु डुमरी प्रखंड। लगभग शाम 7 बजे घर पर रखे कीटनाशक पदार्थ खा कर हुए गंभीर। परिजनों वा पंचायत मुखिया प्रदीप मिंज मौके पर पहुंचकर गंभीर हालत में इलाज के लिए डुमरी उप स्वास्थ्य केन्द्र ले कर आये। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रात लगभग 10: बजे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया जिसे मुखिया ने अपने चार चक्का वाहन में सदर अस्पताल गुमला देर रात लगभग 11:30बजे लाये वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर संघ सीएफ टी यू आई झारखंड प्रदेश सचिव जुम्मन खान एवं सहयोगी मो जाबेद आलम, मेराज गुड्डू भी देर रात लगभग 12बजे सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर परिजनों से मिले तथा इलाज में सहयोग किया।। चिकित्सकों ने काफी कोशिश किया जहर निकालने की पर समय अधिक होने से मरीज का हालत गंभीर होते देख रिम्स रेफर कर दिया है।
helpful resources https://mangoandmoreshop.com/2024/06/13/sedang-hoki-slot-rahasia-keberuntungan-di-balik-mesin-slot/