पलामू:- पलामू उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीईजीएस/ई-ऑफिस यूआईडीएआई/एनआईसी/आधार संबंधी बैठक आयोजित की गयी।समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने पिछली बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन का एक-एक कर जानकारी ली।इस दौरान सीएससी मैनेजर द्वारा निष्क्रिय सीएससी संचालकों का प्रशिक्षण आयोजित होने से संबंधित जानकरी ली गयी।इसी तरह एज वाइज आधार जेनरेशन रिपोर्ट की भी समीक्षा की गयी।
वहीं ब्लॉक में आधार संबंधी कार्य की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 3 ब्लॉक में आधार का कार्य नहीं हो रहा है।उपायुक्त ने यूआईडी के डीपीओ को इन तीनों प्रखंडों में आधार का कार्य जल्द से जल्द शुरू करने की बात कही।इसी तरह एनरोलमेंट व आधार अपडेशन के कार्य पर भी जानकरी ली गयी।
इस दौरान हैदरनगर,उंटारी रोड,नौडीहा बाजार में आधार एनरोलमेंट कार्य में तेज़ी लाने की बात कही गयी।इसी तरह सीएससी किट अपडेट रिपोर्ट की रिव्यू के दौरान पाटन, हुसैनाबाद,मेदिनीनगर में तेज़ी लाने पर बल दिया।बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बगैर इंटरनेट कनेक्टिविटी के कोई पंचायत न रहे यह सुनिश्चित होना चाहिये।इस दौरान डीसी ने प्रत्येक पंचायत में वी०एल०ई को अनिवार्य रूप से बैठने का भी निर्देश दिया।
भारत नेट परियोजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पंचायत भवनों में कनेक्टिविटी का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित करने पर बल दिया।उन्होंने कहा कि पंचायतों में निर्बाध रूप से इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने में हरसंभव प्रयास करें।उन्होंने सीएससी केंद्रों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करते हुए कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से नागरिकों को सरल,सुलभ एवं पारदर्शी सेवा मिले,यह सुनिश्चित किया जाए।
सभी प्रमाणपत्रों को तय समय सीमा में निष्पादन करें:उपायुक्त
बैठक में उपायुक्त ने झारसेवा के तहत जारी होने वाले सभी तरह के प्रमाण पत्रों को तय समय सीमा में निष्पादन करने पर बल दिया।इसी तरह ई ग्रंथालय,आईआरएडी समेत अन्य बिंदुओं पर समीक्षा की गयी।इस अवसर पर डीसी,डीएसओ प्रीति किस्कू,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम,डीईओ,डीएसई,ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर पंकज पांडेय,यूआईडी के डीपीओ समेत अन्य उपस्थित रहे।