दिनेश यादव की रिर्पोट,
मनिका:-(लातेहार) मनिका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत निर्दलीय प्रत्याशी मुनेश्व उरांव ने लगातार क्षेत्र भ्रमण कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर सीधा संवाद कर रहे हैं,जिससे कि प्रत्येक दिन लोगों सीधा जुड़ते हुए नजर आ रहा है।
वहीं पर उपस्थित मनिका प्रखंड के भुइयां समाज के अध्यक्ष मिथलेश भुइयां अपनी सभी समर्थकों के साथ भारी संख्या में सभी भुइयां समाज ने पूरा बहुमत के साथ आपके पक्ष में मतदान करने का निर्णय लिया है। मैं आज आपको लिखित आवेदन के माध्यम से विश्वास दिलाता हूं कि जहां सबरीमाता होते हैं वहां सबर करने की आवश्यकता होती है। सफलता आपका कदम छुएगी।
शिकेश्वर भुइयां ने कहा कि मनिका विधान सभा में 18000 भुइयां समाज हैं। जो कि हम सभी का वोट का इस्तेमाल किया जाता है।किसी भी प्रकार का हमारे समाज में विकास कराने में कोई ध्यान नहीं जाता है। बल्कि विकास की बात ही नहीं की जाती है। हम सभी समाज के साथ अत्याचार है। इस अत्याचार को ना सह कर हम सभी मुनेश्वर उरांव से जुड़ाव कर रहे हैं। हम सभी को विश्वास है कि ये व्यक्ति हमारे समाज के लिए अच्छे निर्देशक और शक्ति प्रदान कर सकते हैं।
- मौके पर उपस्थित मनिका भुइयां मिथिलेश भुइयां,
- शिकेश्वर भुइयां,
- रामेश्वर भुईयां,
- बड़ा विकास उर्फ बल्केश्वर उरांव,
- दिलेश्वर उरांव,अभिषेक भारती,
- जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान,
- पिंटू उरांव,प्रखंड अध्यक्ष शिकेश्वर भुइयां,मुरारी ठाकुर सहित अनेकों समर्थकों उपस्थित थे।