लातेहार:-केमिस्ट एंड ड्रजिस्टस एसोसिएशन का चुनाव लातेहार के सेलिब्रेशन इन होटल में आयोजित किया गया था। जिसमें पूरे जिले के सभी प्रखंडों से आए हुए सदस्य लातेहार के सेलिब्रेशन इन होटल में पहुंचे थे। इसी बीच सभी मेंबरों ने फैसला लिया कि इस बार जिला के सभी पदों के लिए वोटिंग कराई जाए जिसमें एक तरफ से अध्यक्ष पद के लिए विनोद बिहारी गुप्ता बालूमाथ और दूसरी तरफ सुरेश प्रसाद गुप्ता चंदवा वही महासचिव विजय कुमार को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।साथ ही वहीं उपाध्यक्ष में संतोष चंद्र गोस्वामी वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद तौफीक कोषाध्यक्ष के लिए उमाशंकर चैतन्य वहीं दूसरी तरफ राकेश कुमार सिंह संगठन सचिव के लिए राजीव कुमार को निर्विरोध चुना गया।उसके बाद सहसचिव के लिए चंद्रकांत कुमार वहीं दूसरी तरफ मोहम्मद अजहरूद्दीन खड़े थे। चुनाव की प्रक्रिया होने के बाद विनोद बिहारी गुप्ता को 148 मतों से विजई घोषित किया गया। उपाध्यक्ष संतोष चंद्र गोस्वामी को 131 मतों से विजई घोषित किया गया कोषाध्यक्ष में उमाशंकर चैतन्य को 139 मतों से विजय घोषित किया गया। और सहसचिव में चंद्रकांत कुमार को 142 मतों से विजयी घोषित किया गया। इस तरह से देखा गया।कि विनोद बिहारी गुप्ता लातेहार ड्रग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष घोषित किए गए। वही चुनाव में मुख्य चुनाव प्रभारी अजय कुमार रमेश प्रसाद गुप्ता और धनंजय तिवारी ने अहम भूमिका निभाई साथ ही पर्यवेक्षक की टीम में धर्मेंद्र उपाध्याय नंदकिशोर श्रीवास्तव मनीष कश्यप और उदय कुमार सिंह ने भी इस चुनाव प्रक्रिया में योगदान दिया।