उधवा ।तीनपहाड़ पंचायत के मुख्य बाज़ार, बसस्टैंड, बाबुपृर, हथिगड़ सहित गली मोहल्ले शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं।
तीनपहाड़ के बिजली खम्बो में स्ट्रीट लाइट लाखों रुपये खर्च कर 2016-17 में उस समय के तत्कालीन मुखिया के द्वारा लगाई गई थीं लेकिन आज स्थिति ऐसी है कि अधिकांश स्ट्रीट लाइट खराब हो गई हैं।
वर्तमान में मात्र शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ इस क्षेत्र से गुजरने वाले राहगीरों को भी अंधकार के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।कई जगह अंधेरों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।
आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रात के समय बुजुर्गों एवं बच्चों को भी आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रेल यात्रियों को भी आने-जाने में दिक्कतें आती हैं।
बरसात के समय में स्थिति और भी बदतर हो जाती है।लगभग दो दर्जन से अधिक लाइट खराब पड़ी हैं वही इनके ठीक होने से लोगो को अंधेरे से निजात एवम आवागमन में आसानी होगी।