हरिमोहन सिंह को केकेएफआई महासचिव एवं भारतीय खो-खो पुरुष टीम के मुख्य कोच ने पूरी में किया सम्मानित

हरिमोहन सिंह को केकेएफआई महासचिव एवं भारतीय खो-खो पुरुष टीम के मुख्य कोच ने पूरी में किया सम्मानित

Views: 10
0 0
Read Time:5 Minute, 54 Second
हरिमोहन सिंह को केकेएफआई महासचिव एवं भारतीय खो-खो पुरुष टीम के मुख्य कोच ने पूरी में किया सम्मानित

उड़ीसा के पूरी जिले में आयोजित 57वीं सीनियर नेशनल पुरुष एवं महिला खो-खो चैंपियनशिप 2024-25 में बिहार के मुंगेर जिले से संबंध रखने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के संस्थापक एवं मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव हरिमोहन सिंह को खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (KKFI) के महासचिव एम. एस. त्यागी, भारतीय खो-खो पुरुष टीम के मुख्य कोच अश्विनी कुमार शर्मा, उड़ीसा स्टेट खो-खो संघ के महासचिव प्रदुमण मिश्रा और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव नीरज कुमार पप्पू द्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया।

हरिमोहन सिंह को यह सम्मान खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा, समर्पण और योगदान के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर दिया गया। इस अवसर पर उन्हें भविष्य में और भी बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

हरिमोहन सिंह वर्षों से ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को तराशने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। उनके नेतृत्व में जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन एवं मुंगेर जिला खो-खो संघ के संयुक्त तत्वावधान में अब तक पांच दर्जन से अधिक खो-खो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर एवं दस दर्जन से अधिक खिलाड़ी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा चुके हैं। आज मुंगेर जिला खो-खो के क्षेत्र में पूरे बिहार में एक पहचान बना चुका है।

हरिमोहन सिंह को इससे पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, कला संस्कृति मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री एवं पंचायती राज मंत्री सहित अनेक गणमान्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है।

खो-खो खेल में योगदान के अतिरिक्त हरिमोहन सिंह को लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा मुंगेर जिले का पीडब्ल्यूडी ब्रांड एंबेसडर और स्वच्छता सर्वेक्षण मिशन के तहत मुंगेर नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया था। सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के कारण वे युवाओं के प्रेरणा स्रोत बन चुके हैं।

खेल जगत में उनकी सक्रियता राष्ट्रीय स्तर तक फैली है। वे नई दिल्ली, महाराष्ट्र, मेरठ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जयपुर जैसे राज्यों में विभिन्न स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में खिलाड़ी, कोच, रेफरी, ऑफिशियल एवं टीम प्रबंधक के रूप में शामिल हो चुके हैं। इतना ही नहीं, वे खो-खो वर्ल्ड कप, नई दिल्ली में बिहार से एकमात्र सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रूप में शामिल होकर राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

हाल ही में हरिमोहन सिंह को बिहार सीनियर महिला खो-खो टीम का कोच भी नियुक्त किया गया है, जो उनके कोचिंग क्षेत्र में अनुभव और समर्पण को दर्शाता है।

सम्मानित किए जाने के उपरांत मुंगेर जिला प्रशासन, मुंगेर योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन, आर्ट, कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (बिहार मुंगेर चैप्टर), पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, बैटल डांस स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ बिहार, मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन सहित कई खेल संस्थाओं के पदाधिकारियों और सामाजिक संगठनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

हरिमोहन सिंह का यह सम्मान सिर्फ उनकी व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि यह बिहार और विशेष रूप से मुंगेर की उस खेल प्रतिभा का सम्मान है, जो ग्रामीण परिवेश से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ रही है।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

सिंदुरिया, लहलहे, झाबर में धूमधाम से संपन्न हुई रामनवमी पूजा, गाँव में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

सिंदुरिया, लहलहे, झाबर में धूमधाम से संपन्न हुई रामनवमी पूजा, गाँव में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

लातेहार: नए सत्र 2025-26 में शत प्रतिशत नामांकन और पारगमन सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

लातेहार: नए सत्र 2025-26 में शत प्रतिशत नामांकन और पारगमन सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post