
लातेहार, 26 मार्च 2025 :– दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के तुबेद कोयला खान, लातेहार के वरिष्ठ महा प्रबंधक अरबिंद कुमार ठाकुर ने बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम के सौंदर्यकरण एवं मरम्मती कार्य हेतु कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) मद से 55,69,288 रुपये (पचपन लाख उन्हत्तर हजार दो सौ अठासी रुपये) का चेक जिला प्रशासन को सौंपा। जिला प्रशासन की ओर से अपर समाहर्ता (AC) रामा रविदास ने इस चेक को ग्रहण किया।
डीवीसी द्वारा इस सहयोग को लेकर लातेहार के उपायुक्त एवं अपर समाहर्ता ने खुशी व्यक्त की और इस पहल को क्षेत्र के खेल प्रेमियों के लिए महत्वपूर्ण बताया। वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री ठाकुर ने कहा कि डीवीसी अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के तहत परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए विभिन्न गतिविधियाँ चला रहा है, जिसमें खेलों को बढ़ावा देना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि झारखंड खेल-कूद के क्षेत्र में अग्रणी राज्य रहा है और इस इंडोर स्टेडियम की मरम्मती से युवाओं को खेलों में अधिक भागीदारी का अवसर मिलेगा।
डीपीओ समीर कुलु ने इस पहल के लिए डीवीसी को बधाई दी और उनके सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस इंडोर स्टेडियम के पुनरुद्धार से स्थानीय प्रतिभाओं को उचित प्रशिक्षण एवं सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिससे वे राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।