
पंकज कुमार यादव,
गारु : लातेहार जिले के सरयू बाजार, मे 13/03/2025 दिन बृस्पतिवार को क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के उद्देश्य से अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा एवं थाना प्रभारी पारस मणि के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्र के मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थानों और संवेदनशील इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान स्थानीय नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया गया।
अंचलाधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, थाना प्रभारी पारस मणि ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में सुरक्षा की भावना को बढ़ाना और असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना है।
पुलिस प्रशासन ने जनता को आश्वस्त किया कि वे निर्भीक होकर अपने दैनिक कार्य कर सकते हैं, क्योंकि कानून-व्यवस्था बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है।