मनिका:- प्रखंड क्षेत्र के सामुदायिक भवन में ओबीसी वर्ग के लोगों की एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय बैठक संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता मंटू प्रसाद ने किया। बैठक में लोगों को संबोधन करते हुए गढ़वा से पहुंचे ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताएं कि ओबीसी समाज के लोगों की आरक्षण जीरो हैं।आगे उन्होंने बताया की 11 फरवरी को प्रमंडल स्तरीय मेदिनीनगर शिवाजी मैदान में कार्यक्रम की जा रही है। जिसमें भाग लेने के लिए कहा, आगे उन्होंने कहा कि जब तक सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तब तक हम लोग आंदोलन करते रहेंगे।ओबीसी समाज के लोगों की जनसंख्या पूरे देश में 52% है परंतु आरक्षण जीरो हैं वहीं लोगों को संबोधन करते हुए मदनपाल उर्फ युगल पाल ने कहा की भारत को अंग्रेज से आजादी दिलाने में ओबीसी वर्ग के 3 लाख लोग बलिदान दिए थे।लेकिन ओबीसी समाज की कही बात नहीं होती है। 1881 में अंग्रेजों के द्वारा पहली बार जाति आधारित जनगणना में ओबीसी समाज के लोगों की आबादी 52% बताई गई है। लेकिन बीपी सिंह के सरकार में 27 परसेंट ओबीसी समाज की आरक्षण दी गई थी। अभी वर्तमान में ओबीसी समाज का आरक्षण शून्य कर दिया गया है। अब ओबीसी वर्ग को जगने की जरूरत है और ओबीसी समाज के लोगों के बच्चों को शिक्षा फ्री में मिलनी चाहिए, जब तक ओबीसी वर्ग के लोग जागेंगे नहीं तब तक उन्हें अपना अधिकार नहीं मिल पाएगा। मौके पर बाली प्रसाद यादव, सरफराज अहमद, राज नारायण पटेल, विनोद कुमार, हैदर अंसारी, मंटू प्रसाद, गुलाब अंसारी, कयूम अंसारी, सतनारायण प्रसाद समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
sites https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/keberuntungan-besar-di-qq-hoki-slot-rahasia-menang-di-mesin-slot-online/
the original source [url=https://them-rril-lynch.net/]merrill lynch login[/url]
Upshift Finance is a next-generation decentralized trading platform designed to provide secure, fast, and efficient crypto transactions. With smart contract automation, low transaction fees, and seamless integration with DeFi protocols, Upshift Finance empowers traders to swap digital assets and execute trades with maximum security. Whether you’re a beginner or an experienced trader, Upshift Finance offers a powerful, transparent, and user-friendly trading ecosystem. https://upshift.ink