बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला,
गुमला:- जिले में खनन प्रभावित कुल 123 क्षेत्रों में 80 विकास योजनाओं का क्रियान्वयन वर्तमान में किया जा रहा ही।उक्त योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में डीएमएफटी फंड से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को डीएमएफटी मद से स्वीकृत योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर जोर दिया गया। योजनाओं की भौतिक एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई। सभी कार्यकारी एजेंसी को लंबित योजनाओं को अविलंब पूर्ण करने का निर्देश दिया। खनन प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता के साथ विकास योजनाओं को संचालित करने का निर्देश दिया गया। वहीं ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करते हुए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से पूर्व में पूर्ण हुई योजनाओं और वर्तमान में चल रही योजनाओं की जानकारी ली गई। निर्माणाधीन योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की निधि से कार्यान्वित योजनाओं की अद्यतन स्थिति ( भौतिक एवं वित्तीय) की जानकारी लेकर पेंडिंग पड़े कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिया गया। मौके पर जिला वन प्रमंडल पदाधिमरी, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला नजारत उप समाहर्ता सहित कार्यपालक अभियंता एवं अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे।
helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you
Hey there You have done a fantastic job I will certainly digg it and personally recommend to my friends Im confident theyll be benefited from this site