
- ट्रक के चपेट में आने के कारण प्रभु तिग्गा की हुई मौत
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख गुमला।
डुबों से अपने मोटरसाइकिल से अपने घर करकरी बुर्का जाने के दौरान डढ़ा के पास ट्रक के चपेट में आ जाने से प्रभु तिग्गा उम्र लगभग 30 खड़ा ट्रक को मारा ठक्कर गंभीर रूप से घायल को सहयोगी ने इलाज के लिए सिसई उप स्वास्थ्य केंद्र ले गया जहां पर चिकित्सकों प्राथमिकी उपचार के बाद देर रात लगभग 9: रात बजे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला लाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया रात लगभग 10:15बजे इलाज के दौरान युवक की हुआ मौत। जानकारी के दौरान अनुसार युवक पढ़ाई के साथ साथ मजदुरी का काम किया करता था। परिजनों को घटना की जानकारी मृतक मजदूर के परिजनों को दे दिया गया है। युवक काफी गरीब वर्ग का था घटना की सूचना मिलने पर मौके पर देर रात मजदुर संघ सीएफ टी यु आई प्रदेश सचिव जुम्मन ख़ान एवं नगर अध्यक्ष मो-जाबेद सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर पुरे घटना की जानकारी लिए तथा जिला प्रशासन वा झारखंड सरकार से सड़क दुघर्टना में मिलने वाले सभी तरह के लाभ देने की मांग किया है।