प्रेम कुमार साहू घाघरा ,
गुमला/घाघरा:- थाना क्षेत्र के पलमा कोठा टोली गांव के 35 वर्षीय योगेंद्र उरांव ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करली.पलमा के कोठाटोली में 35 वर्षीय योगेंद्र उरांव चरका पत्थर के पास बर पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.परिजनों ने बताया कि मृतक योगेंद्र उरांव शुक्रवार को देर शाम अपने घर से निकला था रात में घर नहीं लौटने पर परिजन सुबह खोजने के लिए निकले बहुत खोजबीन करने के बाद कुछ पता नहीं चला.
दूसरे दिन शनिवार को गांव के चरवाहे गाय चराने गए थे उन्होंने 2 बजे योगेंद्र के शव को चरका पत्थर के पास बर पेड़ से लटकते देखा और इसकी सूचना चरवाहे ने परिजनों को दिया वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है! जिसकी सूचना परिजनों ने घाघरा थाना को दी एस आई रवि उराव अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेज दिया गया