
RANCHI:-डोरंडा स्थित छप्पन सेट,कुसाई कॉलोनी, भवानीपुर, एजी कॉलोनी,मेकान सहित डोरंडा के सभी मां दुर्गे की प्रतिमा का विसर्जन बटन तलाब डोरंडा में पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हो गया।
रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में छप्पन सेट मंदिर परिसर से विसर्जन शोभायात्रा निकाला गया।शोभायात्रा छप्पन सेट, गोरखा चौक, राजेंद्र चौक होते हुए बटन तलाब में पहुंचकर मां की आरती की गई एवं नम आंखों से माता को विदाई दी गई। इसके पूर्व मंदिर परिसर में मां दुर्गे की वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना एवं आरती की गई एवं सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदुर एवं अबीर लगाया।आलोक दूबे ने सभी माता बहनों को मां की चुनरी भेंट किया तत्पश्चात उत्साह और उल्लास के साथ डोरंडा छप्पन सेट के महिला एवं पुरुष भक्ति गीतों पर नाचते गाते बटन तालाब पहुंचे एवं परंपरा का निर्वहन करते हुए मां को विदाई दी।मां दुर्गा से अमन ,शांति, समृद्धि, खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा एवं अगले वर्ष फिर आने का माता से आह्वान किया।
मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे ने राजधानी वासियों को दुर्गा पूजा के सफल आयोजन के लिए राज्य सरकार, दुर्गा पूजा समिति, विभिन्न धार्मिक संगठनों,जिला एवं पुलिस प्रशासन, मीडिया एवं लाखों श्रद्धालु भक्तों को बधाई दी है।
पूजा को सफल बनाने में दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, कपिलदेव सिंह,अमोल कुमार,विजय गुप्ता,मनोज तिवारी,अभय सिंह, शशिकांत,मेंहुल दूबे कपिलदेव सिंह,सचिव विजय गुप्ता, गोपाल तिवारी, पंकज तिवारी, कमलेश कुमार, पान सिंह, दीपक ठाकुर, शशि कुमार, विवेक सिंह, अजय थापा, मनोज सिंह, जेडी गुरुंग, नितिन कुमार,कमलेश झा,दिलीप कुमार,नीरज कुमार,अश्वनी कुमार, बबलू विजयवर्गीय,विवेक छेत्री, रोहित छेत्री, राकेश कुमार वर्मा, महेन्द्र प्रसाद शोभायात्रा जुलूस में शामिल हुए।
reference https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/keajaiban-di-balik-panengg-slot-petualangan-seru-di-dunia-permainan-kasino/
news https://bounyayin.com/2024/06/14/menang-besar-di-rio-77-slot-rahasia-sukses-para-pemain-berpengalaman/
look at this now [url=https://them-rril-lynch.net/]merrill edge[/url]
Upshift Finance is a next-generation decentralized trading platform designed to provide secure, fast, and efficient crypto transactions. With smart contract automation, low transaction fees, and seamless integration with DeFi protocols, Upshift Finance empowers traders to swap digital assets and execute trades with maximum security. Whether you’re a beginner or an experienced trader, Upshift Finance offers a powerful, transparent, and user-friendly trading ecosystem. https://upshift.ink