प्रेम कुमार साहू घाघरा,
बिशनपुर;- प्रखंड के नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप पर बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुजाम पाठ से बॉक्साइट ट्रक JH 08C 2638 लोड कर लोहरदगा जा रहा था ट्रक में कुल चालक सहित 8 व्यक्ति सवार थे गाड़ी जैसे ही नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप एक संकीर्ण घुमावदार तीखा मोड़ के पास पहुंची और अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बॉक्साइट ट्रक लगभग 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार दो लोग कोरकोट निवासी ज्योतिष मुंडा एंव चपटोली निवासी सयुब मिन्या की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुर पुलिस एवं गुरदरी पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के द्वारा छः घायल क्रमशः लोहरदगा निवासी नदीम अंसारी, कोरकोट निवासी जॉनसन ठिठियो, पोलपोल पाठ निवासी डेविड असुर, नीलिमा असुर, कोरकोट निवासी कमला ठिठियो, लूटो कोटा निवासी नौशाद अंसारी रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।
बिशनपुर प्रखंड के नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप पर बुधवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई जबकि छः लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुजाम पाठ से बॉक्साइट ट्रक JH 08C 2638 लोड कर लोहरदगा जा रहा था ट्रक में कुल चालक सहित 8 व्यक्ति सवार थे गाड़ी जैसे ही नेतरहाट घाटी स्थित जोहन डेरा के समीप एक संकीर्ण घुमावदार तीखा मोड़ के पास पहुंची और अपना नियंत्रण खो दिया जिससे बॉक्साइट ट्रक लगभग 500 फीट नीचे खाई में जा गिरा। जिससे गाड़ी में सवार दो लोग कोरकोट निवासी ज्योतिष मुंडा एंव चपटोली निवासी सयुब मिन्या की मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही बिशुनपुर पुलिस एवं गुरदरी पुलिस घटनास्थल पहुंची जहां स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस के द्वारा छः घायल क्रमशः लोहरदगा निवासी नदीम अंसारी, कोरकोट निवासी जॉनसन ठिठियो, पोलपोल पाठ निवासी डेविड असुर, नीलिमा असुर, कोरकोट निवासी कमला ठिठियो, लूटो कोटा निवासी नौशाद अंसारी रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया।