चतरा :-एसपी आवास स्थित श्री विनायक होटल में बर्जर पेंट कम्पनी लिमिटेड की बैठक क्षेत्र के कारीगरों के साथ की गयी। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों कारीगर मौजूद हुए। यह बैठक बर्जर के डिस्ट्रीब्यूटर दीपक ट्रेडिंग एवं उनके डीलर नमीरा इंटरप्राइजेज के सौजन्य से की गयी। कम्पनी के एरिया सेल्स मैनेजर दीपक कुमार और सीनियर सेल्स ऑफिसर राजीव रंजन मिश्रा ने संयुक्त रूप से बताया कि बर्जर कम्पनी के पेंट ,पुट्टी एवं अन्य सामग्री अन्य कम्पनियों से बेहतर है। इससे किसी तरह का दीवाल में नुकशान नहीं बल्कि ज्यादा टिकाऊ व देखने में शानदार लगता है। कारीगरों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग बर्जर कम्पनी का ज्यादा से ज्यादा पेंट पुट्टी का इस्तेमाल दीवारों के लिए कीजिए। वहीं नमीरा इंटरप्राइजेज कम्पनी के मो नेशारुद्दीन ने बताया कि हमारा बर्जर कम्पनी का शाखा चतरा,सिमरिया,धनगड़ा,मिस्रौल,टंडवा में मौजूद है। ग्राहकों के बेहतर सुविधा के लिए मेरा स्टाफ हमेशा 24 घण्टे मौजूद है।