प्रेम कुमार साह की रिपोर्ट,
घाघरा:- प्रखंड मुख्यालय में अबुवा आवास सूची से नाम काटे जाने की बात कह सैकड़ो की संख्या में महिलाएं बीडीओ दिनेश कुमार के कक्ष में पहुँची। महिलाओं की नेतृत्व कर रही सुनीता भगत एवं सलावंती देवी ने बीडीओ श्री दिनेश कुमार से समस्याओं से अवगत कराते हुवे कहा कि सूची में नाम आ जाने के बाद भी सूची से नाम काटा जा रहा है। अगर सूची से किसी का नाम कट गया है तो इसका जिम्मेवार मुखिया एवं पंचायत सचिव है*बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अगर किसी के साथ ऐसा हुवा है तो इसके लिए पंचायत सेवक एवं मुखिया जिम्मेवार है। बता दें कि मौके पर कई विधवा महिलाए एवं घाघरा बस्ती की रहने वाली कलापति देवी जो खुद विकलांग है और उसके पति भी विकलांग है उन्होंने भी अपनी फरियाद बीडीओ दिनेश कुमार के समक्ष रखी। बीडीओ ने सभी का नाम एवं पति के नाम के साथ आवेदन के माध्यम से मिले ताकि उनके नाम का मिलान सूची के साथ किया जा सके। मौके पर महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि जो ब्यक्ति किराए के मकान में रह रहे है वैसे लोगों का भी नाम सूची में है। मौके पर पूनम देवी, सोनामी देवी,गीता देवी, सुषमा देवी, रीमा, तेतरी, सरिता, सरोज, सोभमैईत सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।
Our site https://corfu-villa.com/2024/06/14/cara-deposit-slot-panduan-lengkap-untuk-pemain-pemula/
нажмите, чтобы подробнее [url=https://mango-offlce.net/]Mango-Office виртуальный номер[/url]
Flaunch is the leading blockchain gaming launchpad, designed to help game developers and investors thrive in the Web3 gaming ecosystem. By offering secure token launches, NFT integrations, and decentralized crowdfunding, Flaunch enables game creators to fund, develop, and scale their projects with full transparency and community-driven support. Whether you’re a developer or an investor, Flaunch provides the tools to connect and grow in the blockchain gaming space. https://flaunch.tech