- अधिकारियों ने बच्चों को परीक्षा की तनाव से मुक्त रहने के लिए दिए कई टिप्स।
प्रेम कुमार साहू घाघरा,
गुमला/घाघरा:- टाना भगत इंटर कालेज घाघरा में जिले एवं प्रखंड के अधिकारियों ने शिक्षा का भेंट कार्यक्रम के माध्यम से कॉलेज में अध्ययनरत छात्र छात्राओं की क्लास ली। इसके तहत बुधवार को एसी सुधीर प्रसाद गुप्ता, सीओ प्रणव ऋतुराज एवं बीडीओ दिनेश कुमार ने विद्यार्थियों के मन से परीक्षा के तनाव एवं दबाव को समाप्त करने के उद्देश्य से उनकी क्लास ली एवं उन्हें पढ़ाने का काम किया।
एसी श्री गुप्ता में कहा कि यही बच्चे कल के भविष्य का निर्माणकर्ता है। समाज की दशा एवं दिशा इन्ही के हाथों तय होना है। इसलिए इनके भविष्य को ध्यान में रखते हुवे इन्हें बेहतर शिक्षा देने का काम किया जा रहा है। मौके पर अंचल अधिकारी प्रणव ऋतुराज एवं बीडीओ दिनेश कुमार ने भी बच्चों को पढ़ाया। वहीं मौके पर महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य विपिन विहारी सिंह ने एसी श्री गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों का परिचय कराया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य अरसद मोमिन सहित अन्य कर्मी एवं छात्र छात्राये शामिल थे।
Your posts always provide me with a new perspective and encourage me to look at things differently Thank you for broadening my horizons
Your posts always provide me with a new perspective and encourage me to look at things differently Thank you for broadening my horizons