धनंजय कुमार की रिपोर्ट,
खरौंधी (गढ़वा )प्रखंड अंतर्गत ग्राम चौरिया, पंचायत कूपा के शिवकुमार चौधरी पिता अवधेश प्रसाद चौधरी, तुलसी चौधरी पिता स्वर्गीय मानरूप चौधरी, राजनाथ चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, नगीना चौधरी, तीनों पिता तुलसी चौधरी वगैरह पाटीदारों ने अंचल पदाधिकारी खरौंधी एवं थाना प्रभारी खरौंधी को लिखित आवेदन देकर विवादित भूमि में तालाब जीर्णोद्धार किया जा रहा है उसको अस्वीकृत करने और गाली गलौज एवं जान मारने की धमकी देने वाले पटीदार विनोद कुमार चौधरी को कानूनी कार्रवाई करने के लिए लिखित आवेदन दिया है| पटीदारों का कहना है कि इस जमीन में तीन पटीदार का हिस्सा बनता है लेकिन तालाब निर्माण करने एवं सरकारी पैसा को दुरुपयोग करने के नियत से शमिलात जमीन को अकेले हड़पने के नियत से रंगदारी पूर्वक उक्त भूमि में तालाब निर्माण किया जा रहा है,
जो कानूनन अपराध है इस सभी पाटीदारों ने बन रहे तालाब योजना का विरोध किया तो विनोद कुमार चौधरी और उनके परिजनों ने भद्दी -भद्दी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे है यदि समय रहते इसका निराकरण नहीं होता है तो खून खराबा होने की स्थिति पैदा हो सकती है| इसलिए आवेदन के माध्यम से थाना प्रभारी एवं अंचल पदाधिकारी खरौंधी सहित उपायुक्त गढ़वा से गुहार लगाया है कि इस विवादित मामला को जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए और सभी पटीदारों का न्याय दिलाया जाए। लिखित आवेदन में सिकेश कुमार पटेल, अर्जुन कुमार पटेल, भीम कुमार पटेल, रमाकंत पटेल, धनंजय कुमार, वीरेंद्र चौधरी, उषा देवी,नन्हकी देवी, नगीना चौधरी आदि कई लोगो का नाम शामिल है।