नावा बाजार(पलामू):- नावा बाजार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मोरियां मोड़ पर अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई।भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ब्रह्मोरियां शिव मंदिर में पूजा- अर्चना की गई।पूजा समापन के बाद शोभायात्रा ब्रह्मोरिया मोड से शुरू होकर राजहरा शिव मंदिर तथा बरिगावा शिव मंदिर तक पहुंची ,जहां रामभक्तो ने जय श्री राम के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय कर दिया।शोभायात्रा के दौरान राम भक्तों ने डीजे के मधुर धुन पर राम नाम के जयकारा लगाए।शोभायात्रा शुरू होने से पहले खीर प्रसाद का वितरण किया गया।जय श्री राम के नारे लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ गांव में गली-गली होकर शोभा यात्रा निकाली गई। रामलला प्राण प्रतिष्ठा शोभायात्रा में छोटन पांडे,पंचायत समिति हरिशंकर दुबे,जिला पार्षद प्रतिनिधि राजबली माहरा, सुनिल दुबे, नागेंद्र पांडेय,समाजसेवी डबल पांडे, सांसद प्रतिनिधि पंकज तिवारी, विनय पांडे,राकेश पांडेय, महेंद्र गुप्ता,मनोज साव, हिमांशु पांडे,मिथलेश पांडे,शैम्पू पांडे,सतेंद्र पांडे,अंकित सोनी, गोलू , चंद्रप्रकाश तिवारी मुन्ना तिवारी,अभिषेक, बिक्की तिवारी,विशाल,सन्नी गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता,राजु,विक्की,गोलू,अंकित पांडे,महेंद्र गुप्ता,पवन,अंशु,शिवम समेत सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।