मनिका:- कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी युवा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव की अध्यक्षता में बुधवार को एक दिवसीय बैठक किया गया। इस बैठक का मंच संचालन युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथलेश पासवान ने किया। उक्त बैठक में बूथ स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत कर कमेटी विस्तार करना हैं साथ ही बैठक में युद्ध जोड़ो बूथ जोड़ो को लेकर चर्चा किया गया।
आगे ओम प्रकाश यादव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के कार्यों को हर गांव तक किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचना है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को मनिका विधानसभा में मजबूत युवाओं को जोड़ना है एवं आगामी लोकसभा चुनाव को जितना भी है।उक्त मौके पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, युवा अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष विशाल पासवान, मीडिया प्रभारी बिजेंद्र पासवान, महासचिव सरजू यादव, उपाध्यक्ष अरविंद यादव, पाचू राम, रिंकू कुमार, उमाशंकर यादव, सुनील यादव, युवा सचिव ज्ञानचंद पासवान, जब मंगल उरांव, संजय कुमार, वीरेंद्र यादव, धनंजय यादव, अजीत कुमार, यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.