
लातेहार।जिला मुख्यालय स्थित धर्मपुर रोड के सरस्वती विद्या मंदिर में शनिवार को अंग्रेजी सप्ताह का समापन समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम विद्यालय के श्री कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में दो चरणों में आयोजित किया गया। 6 जुलाई से प्रारंभ हुए इस सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों में अंग्रेजी भाषा के प्रति आत्मविश्वास एवं संचार कौशल को विकसित करना रहा।
पहला चरण विभिन्न कक्षाओं के विषयगत प्रदर्शन एवं प्रस्तुति के लिए निर्धारित था, जबकि दूसरे चरण में विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने विविध विषयों पर शानदार प्रस्तुतियाँ दीं:
- दशम कक्षा: “दो मित्रों की बातचीत” व “लाइब्रेरी” विषय पर प्रशांत गुप्ता, बंसीलाल कुजूर, ज्योतिका कुमारी और स्वाति कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- नवम कक्षा: “अंग्रेजी वाक्य की शुद्धि-अशुद्धि” विषय पर लक्ष्मी कुमारी एवं पीहू कुमारी विजेता रहीं।
- अष्टम कक्षा: “कैफे” विषय पर दिव्यांशी एवं काजल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
- षष्ठी कक्षा: “अंग्रेजी वाक्य लेखन” प्रतियोगिता में राजलक्ष्मी एवं ज्योतिका प्रथम रहीं।
- पंचम से प्रथम कक्षा तक: अंग्रेजी विषय की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए।

विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि “अंग्रेजी सप्ताह” का उद्देश्य विद्यार्थियों को भाषा में निपुण बनाना, संवाद कौशल को निखारना एवं सांस्कृतिक विविधताओं को समझाना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों को आत्मविश्वास के साथ अंग्रेजी भाषा में संवाद करने के लिए तैयार करते हैं।
कार्यक्रम का मंच संचालन अंग्रेजी विभाग प्रमुख सलमान होजाई एवं सह-प्रमुख धर्म प्रकाश प्रसाद द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से आयोजित वंदना सह अग्निहोत्र कार्यक्रम में प्रभात कक्षा के छात्र अंश शर्मा की माताजी स्नेहा देवी बतौर अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने विद्यालय के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे आयोजनों से बच्चों में संस्कार व संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ती है।”
प्रधानाचार्य मुखर्जी ने अग्निहोत्र कार्यक्रम के महत्व को रेखांकित करते हुए इसे मानसिक शांति, वातावरण शुद्धिकरण एवं स्वास्थ्यवर्धक बताया।कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त आचार्यगण एवं दीदीजी उपस्थित रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।