लातेहार:- महिलाओ को आत्मनिर्र बनाने की दिशा मे लगातार काम कर रही सामाजिक संस्था सुकन्या सामाजिक जन सहयोग फाउंडेशन ट्रस्ट क सदस्यो ने आज सुकन्या ट्रस्ट के ब्रांच आफिस मे सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी को पुष्प अर्पित कर शिक्षक दिवस मनाई गई। जिला प्र•ाारी राजू सिंह ने बताया कि आज के दिन डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान मे मनाया जाता है ।डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश के महान विचारक, दार्शनिक और पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति •ाी रह चुके है यह दिन अपने गुरू और शिष्य का सम्मान देने का दिन है ।
वही मंजु सिह ने बताया कि गुरू हम सभी को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने मे अहम योगदान होती है । शिक्षक का स्थान माता पिता से ऊंचा होता है माता पिता बच्चे को जन्म जरूर देते है लेकिन शिक्षक उसके चरित्र को आकार देकर उज्जवल •भविष्य की नीव तैयार करता है । इस मौके पर प्रखण्ड प्र•ाारी मंजु सिह, राजवर्धन सिंह, किरण देबी,राजेश सिह, प्रेमशीला देवी ,शो•ाा देबी सहित दर्जनो पंचायत प्र•ाारी मौजूद थे।