संतोष प्रसाद की रिपोर्ट,
मनिका विधानसभा क्षेत्र के भावि प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के चुनाव चिन्ह पंजा छाप पर कार्यकर्ता ने क्रमांक संख्या 1 पर 13 नवंबर को वोट देने की अपील की।वही जूगुंर पल्हेया बंदुआ एवं कई गांव में जनसंपर्क करते हुए कांग्रेसी नेता के दौरान वही जनता ने फिर से रामचंद्र सिंह को कार्यकाल को देखते हुए फिर से मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक बनाने की अपील की।
क्षेत्र में लोगों ने कहा कि हमें हेमंत सरकार मइयां सम्मान योजना के तहत हर महीना1000 हजार रुपया दे रही है और 2 लाख तक के सी सी माफी बिजली बिल माफी 50 वर्ष उम्र के लोगों को वृद्धा पेंशन लागू करवाना इससे अच्छा और क्या हो सकता है जनता ने ठान लिया है।
कि इस बार मनिका विधानसभा क्षेत्र से पंजा छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से प्रत्याशी रामचंद्र सिंह को विधायक बनाना है और हेमंत सोरेन जी को हाथों को मजबूत करना है।
मौके पर उपस्थित विश्वनाथ पासवान, दरोगी प्रसाद यादव, युवा कांग्रेस मनिका प्रखंड अध्यक्ष मिथिलेश पासवान, सुरेंद्र भारती एवं कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।