
मनिका:- प्रखंड क्षेत्र के सेमराहाट नदी से दिन बुधवार को सुबह अवैध बालू का उठाव कर रहे ट्रैक्टर को जप्त कर लातेहार जिले के खनन विभाग के खान निरीक्षक पद्मलोचन के द्वारा ट्रैक्टर को जप्त कर मनिका थाना ले लाया गया है वही खान निरीक्षक पद्मलोचन ने बताया कि एन जी टी में बालू का उठाव पूर्ण रूप से बंद है गुप्त सूचना के आधार से मालूम चला की मनिका प्रखंड क्षेत्र में एन जी टी लगने के बावजूद भी अवैध बालू का उठाव जोरों पर हो रही है।
जिसकी सूचना के बाद छापेमारी अभियान चलाई गई और मनिका प्रखंड क्षेत्र के सेमराहाट नदी से अवैध बालू का उठाव करते हुए एक ट्रैक्टर को जप्त कर ली गई है उन्होंने कहे की जप्त ट्रैक्टर के मालिक और ट्रैक्टर पर विधि संवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।
उन्होंने कहे की अवैध बालू के उठाव को रोकने को लेकर लगातार खनन विभाग के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी छापेमारी चलती रहेगी
great articlesitus toto Terpercaya
подробнее [url=https://lk.mango-offic.info]Mango-Office как подключить[/url]