लातेहारः- श्री वैष्णव दुर्गा मंदिर समिति, लातेहार के कार्यकारिणी समिति की एक बैठक संरक्षण विनोद कुमार साहू की अध्यक्षता में मंदिर परिसर में आयोजित की गई।बैठक में समिति के सचिव आशीष टैगोर एवं कोषाध्याक्ष राजू रंजन सिंह ने 31 वें वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के आय और व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया। 31वें वार्षिक उत्सव के मौके पर आर्थिक एवं शारीरिक रूप से सहयोग करने वाले नगर वासियों को धन्यवाद दिया गया।अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने कहा कि बिना सामुहिक सहयोग के कोई भी कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता है।उन्होंने सदस्यता अभियान को तेज करने का बात कही। बैठक में मंदिर के ऊपरी तले पर अवस्थित सभी छह कमरों को व्यवस्थित एवं उनका सुंदरीकरण करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए नगर वासियों से सहयोग करने की अपील की गई। इसके अलावा बैठक में मंदिर के विकास की चर्चा की गई और अन्य कई निर्णय लिए गए।बैठक में संरक्षक त्रिभुवन पांडेय, उपाध्यक्ष शशि भूषण पांडेय, कन्हाई प्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश प्रसाद राजू, रविंद्र प्रजापति, संतोष कुमार पिंटू, रंजीत कुमार, सतीष कुमार, प्रदीप कुमार, राजेश पाठक और परितोष ठाकुर समेत कई लोग उपस्थित थे।
right here https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/keajaiban-duora-77-slot-petualangan-seru-di-dunia-permainan-kasino/
Get More Information https://corfu-villa.com/2024/06/14/cara-mengetahui-slot-gacor-tips-dan-trik-untuk-pemain-slot-online/
click to find out more [url=https://them-rril-lynch.net/]merrill lynch login[/url]