जमशेदपुर:भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो ( एसीआईबी ) का अधिकारी शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह कदमा स्थित ग्रीन इंक्लेव क्लब हाउस में बुधवार को आयोजित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि अधिवक्ता सह एसीआईबी के कोल्हान प्रमंडल के लीगल सेल प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि भारत के 34 राज्यों में एसीआईबी की गतिविधियां संचालित है। संगठन का कर्तव्य है समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करना है।
बस यूं समझ लीजिए जिनका कोई नहीं सुन रहा है उनकी हम सुनेंगे। उन्होंने कहा कि इस शहर में मजदूरों से जुड़े अनेक मामले हैं। महिला कर्मचारियों का आर्थिक और शारीरिक शोषण हो रहा है। प्रतिष्ठानों में कार्यरत महिला कर्मियों को पीएफ, ईएसआई तक का लाभ नहीं मिल रहा है। मैं समाज से अपील करता हूं शोषित, पीड़ित लोगों की आवाज बनिए यदि संभव है तो जरूरतमंद लोगों को संस्था तक लाईएं ताकि उन्हें मदद पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम के शुभारंभ में अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में एसीआईबी के कोल्हान हेड बाबूलाल नाग , कोल्हान मीडिया प्रभारी नगेंद्र कुमार, जिला प्रभारी राम कुमार क्षत्रिय, जिला महिला प्रभारी पूर्वी रानी दत्ता, गोपाल पात्रो , जयपाल पात्रो समेत अन्य मौजूद थे।