बरहड़वा। मालदा रेल मंडल अंतर्गत बरहरवा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रेलवे की ओर से ऑनलाइन टिकटिंग एप एम-यूटीएस (मोबाइल अनारक्षित टिकटिंग सिस्टम) के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर के पास आयोजित इस कार्यक्रम में यात्रियों को अनारक्षित टिकट लेने के दौरान होने वाली भीड़ से बचने तथा मोबाइल से स्वयं टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया समझाई गई।
अभियान में साहिबगंज के कमर्शियल इंस्पेक्टर विकास सिन्हा एवं बरहरवा के कमर्शियल सुपरवाइजर पुष्प टुडू ने यात्रियों को एम-यूटीएस ऐप डाउनलोड करने से लेकर टिकट बुकिंग तक प्रत्येक चरण के बारे में जानकारी दी।
विकास सिन्हा ने बताया कि इस ऐप की मदद से यात्री लंबी लाइनों से बचकर, कागजरहित, पर्यावरण अनुकूल तरीके से मेल-एक्सप्रेस, पैसेंजर सहित सभी अनारक्षित ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या स्टेशन के 100 मीटर क्षेत्र में लगाए गए क्यूआर कोड स्कैन कर सीधे टिकट बना सकते हैं। स्टेशन परिसर में रेल पटरी से कम से कम 20 मीटर दूरी पर भी टिकट आसानी से तैयार किया जा सकता है।
सिन्हा ने बताया कि ऐप में यूपीआई, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और आर-वॉलेट जैसे सभी डिजिटल भुगतान विकल्प उपलब्ध हैं। आर-वॉलेट से टिकट खरीदने पर यात्रियों को 3 प्रतिशत बोनस भी मिलता है। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट एक बार बुक हो जाने पर फोन ऑफलाइन होने की स्थिति में भी उसे दिखाया जा सकता है। यदि किसी यात्री को टिकट रद्द करना हो, तो टिकट प्रिंट होने से पहले ऐप के माध्यम से रद्द किया जा सकता है, जिसके बाद राशि स्वतः आर-वॉलेट या बैंक खाते में वापस जमा हो जाती है।
अभियान के दौरान टीटीई सहित अन्य रेलवे अधिकारी भी मौजूद रहे।