बरहड़वा। साहिबगंज डीटीओ मिथलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में गुरुवार को बरहरवा थाना क्षेत्र के हाई स्कूल मोड़ के समीप सड़क सुरक्षा के तहत वाहन जांच अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान मोटरसाइकिल, कार, टेंपो, टोटो, पिकअप आदि वाहनों की लाइसेंस, इंश्योरेंस, फिटनेस, टैक्स, हेलमेट और सीट बेल्ट की जांच की गई। जांच के क्रम में कुल 55 वाहनों की जांच की गई.
जिनमें नियमों में कमी पाए जाने पर 32 वाहन चालकों से 56,500 रुपये का दंड शुल्क वसूला गया। डीटीओ मिथलेश कुमार चौधरी ने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि सभी लोग मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का पालन करें। साथ ही वाहन से संबंधित सभी कागजात अद्यतन रखें और वाहन पर नंबर प्लेट अनिवार्य रूप से लगाएं।
अभियान के दौरान बरहरवा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, मोटरयान निरीक्षक विजय गौतम, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज प्रसाद, आईटी सहायक राजहंस, कंप्यूटर सहायक अमन कुमार एवं बरहरवा थाना पुलिस बल मौजूद थे।