पलामू/झारखंड:- पलामू जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा)की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के सभागार में पलामू सांसद विष्णु दयाल राम की अध्यक्षता में हुई।इस दौरान जिले में आम लोगों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की समीक्षा की गयी।कुछ योजनाओं की धीमी प्रगति पर सांसद श्री राम ने नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिकारी से सवाल-जवाब किया साथ ही पिछली बैठक में लिए गये निर्णयों एवं अनुपालन के विषय पर भी चर्चा की गयी।
बैठक में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना,स्वच्छ भारत मिशन,राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन,सर्व शिक्षा अभियान,समेकित बाल विकास योजना,प्रधानमंत्री उज्वला योजना,प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ,राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा का क्रियान्वयन,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी।बैठक में जनप्रतिनिधियों ने समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को लेकर अध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर अध्यक्ष ने लक्ष्य आधारित कार्यों को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया।
आवास योजना की समीक्षा
बैठक में सांसद श्री राम ने विभिन्न वित्तीय वर्ष अंतर्गत पीएम आवास के लक्ष्य की जानकारी लेते हुए सभी योग्य लाभुकों को आवास प्रदान करने की बात कही।उन्होंने कहा कि बग़ैर वाजिब कारणों के किसी भी लाभुक का कोई क़िस्त नहीं रुके,यह सुनिश्चित होना चाहिये।इस विषय पर विभिन्न विधायकों ने कहा कि कई योग्य लाभुक आवास योजना से वंचित रह जाते हैं।डाल्टनगंज एवं हुसैनाबाद विधायक ने कहा कि कई निर्वाचित वार्ड सदस्य ऐसे हैं,जो आर्थिक रूप से बेहद कमज़ोर है उन्हें इसलिए आवास योजना का लाभ नहीं मिला पाता है क्योंकि वो जनप्रतिनिधि निर्वाचित हो गये हैं।दोनों माननीयों ने इसका हल निकालने पर बल दिया।
मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की हुई समीक्षा
बैठक में मनरेगा के अधीन मानव दिवस सृजन की समीक्षा के दौरान माननीय सांसद ने कहा कि मेदिनीनगर,पाटन एवं सतबरवा ब्लॉक को विशेष सुधार करने की आवश्यकता है।इसमें पांकी विधायक ने कहा कि कई पंचायतों में लक्ष्य के विरुद्ध कार्य पूर्ण हो गया है जबकि धरातल पर ऐसा नहीं हैं।उन्होंने मनरेगा अंतर्गत कई कार्यों को पेपर पर ही पूर्ण कर दिये जाने का मामला उठाया।इसी तरह विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने कई वर्षों से एक ही स्थान पर जमे रोजगार सेवकों के स्थानांतरण किये जाने पर बल दिया।
खनिज लदे ओवर लोड वाहनों से सड़के खराब होने के मामले को विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने किया रेखांकित
बैठक में पांकी विधायक ने खनिज लदे ओवर लोड वाहनों से सड़कें खराब होने का मामला उठाया।इसी क्रम में डालटनगंज विधायक,हुसैनाबाद और छत्तरपुर विधायक सह मंत्री ने भी इसपर अपनी सहमति प्रदान की।इसमें डालटनगंज विधायक ने चैनपुर-नेउरा रोड एवं हुसैनाबाद विधायक ने जपला-पथरा रोड का हालत बेहद खराब होने के विषय को रेखांकित किया।इसपर बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी पर्व के मद्देनजर उपरोक्त सड़कों को माइंस संचालकों द्वारा मरम्मत कराया जायेगा।वहीं सांसद श्री राम ने जिला परिवहन पदाधिकारी को शेड्यूल बनाकर अलग-अलग माइंस क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान चलाने की बात कही।उन्होंने आदतन परिचालन करने वाले वाहन संचालकों का वाहन ज़ब्त करने की भी बात कही।
बरसात के कारण जो घर गिर गये हैं,उन्हें तत्काल आपदा प्रबंधन के तहत राहत देने पर हुई चर्चा
बैठक में वित्त मंत्री सह छत्तरपुर विधायक ने अपर समाहर्ता से इस साल भारी वर्षा के कारण गिरे हुए घरों से संबंधित रिपोर्ट की मांग कर उससे अवगत हुए।उन्होंने अपर समाहर्ता को यह रिपोर्ट संबंधित विधायकों को उनके विधानसभा क्षेत्र के अनुरूप उपलब्ध कराने की बात कही।इस दौरान दिशा अध्यक्ष श्री राम ने सभी को तत्काल जितना जल्दी संभव हो राहत राशि उपलब्ध कराने की बात कही।
इसी तरह पड़वा प्रमुख ने पदाधिकारियों द्वारा फोन नहीं रिसीव किये जाने का मामला उठाया गया।इस तरह अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मामलों से समिति को अवगत कराया।इसी तरह शिक्षा विभाग,कल्याण विभाग,हेल्थ डिपार्टमेंट,रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट,आपूर्ति विभाग समेत अन्य विभागों की समीक्षा की गयी।
बैठक में पलामू सांसद श्री विष्णु दयाल राम,माननीय वित्त मंत्री सह छत्तरपुर विधायक राधा कृष्णा किशोर,पांकी विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता,डालटनगंज विधायक आलोक कुमार चौरसिया, विश्रामपुर विधायक नरेश प्रसाद सिंह,हुसैनाबाद विधायक संजय सिंह यादव,उपायुक्त समीरा एस,पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन,वन प्रमंडल पदाधिकारी सत्यम कुमार,उप विकास आयुक्त जावेद हुसैन,अपर समाहर्ता,सभी प्रखंड प्रमुख समेत अन्य सभी विधायक के प्रतिनिधि सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।