साहेबगंज।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के आदेशानुसार एवं झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची के तत्वावधान में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, साहेबगंज में इस वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
साहेबगंज सहित झारखंड के सभी जिलों में इस लोक अदालत का ऑनलाइन उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति श्री तरलोक सिंह चौहान, मुख्य न्यायाधीश, झारखंड हाई कोर्ट – सह – मुख्य संरक्षक, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, रांची द्वारा किया गया। इस अवसर पर माननीय न्यायमूर्ति श्री सुजीत नारायण प्रसाद, जज, झारखंड हाई कोर्ट – सह – कार्यकारी अध्यक्ष सहित अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे। उद्घाटन का सीधा प्रसारण साहेबगंज व्यवहार न्यायालय स्थित लोक अदालत कक्ष में किया गया।
उद्घाटन के उपरांत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश – सह – अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, साहेबगंज श्री अखिल कुमार ने गठित बेंचों का निरीक्षण किया और कहा कि लोक अदालत लम्बे समय से चले आ रहे मामलों के त्वरित और किफायती निपटारे का प्रभावी माध्यम है। उन्होंने वादकारियों से अपील की कि वे समय-समय पर आयोजित होने वाली लोक अदालतों में भाग लेकर अपने मामलों का निष्पादन कराएं। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों से अधिक से अधिक मामलों को निपटाने में सहयोग देने की बात कही।
इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रथम श्री रजनी कान्त पाठक, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश तृतीय श्री शेखर कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी श्री सिंधु नाथ लामाये, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विश्वनाथ भगत, सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी श्री अनूप मरांडी, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी श्री तुषार आनंद, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी श्री राहुल कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री सुमित कुमार वर्मा सहित कई न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता, विभिन्न विभागों के पदाधिकारी, बैंककर्मी, पारा विधिक स्वयंसेवक और बड़ी संख्या में वादकारी उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय लोक अदालत में साहेबगंज न्यायमंडल और राजमहल अनुमंडलीय न्यायमंडल के कुल 7845 मामलों का निपटारा किया गया। इन मामलों के समाधान के माध्यम से ₹30,80,93,653/- की समझौता राशि प्राप्त हुई, जिससे वादकारियों को राहत मिली और न्याय की प्रक्रिया को सरल बनाने में मदद मिली।