मिर्ज़ाचौकी:- झारखंड शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय श्रीराम चौकी पूर्वी मुस्लिम टोला विधालय में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सकीना खातून की अध्यक्षता में दुसरा शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर शिक्षा विभाग के बीपीओ मोहम्मद एहसान अहमद विधालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अब्दुल अंसारी सहित विधालय में अध्ययनरत बच्चों के दर्जनों माता पिता एवं अभिभावक सामिल हुआ।बैठक के दौरान बाल सांसद के द्धारा आगंतुक अभिभावकों का स्वागत किया गया इससे पुर्व आमंत्रण पत्र का भी वितरण किया गया।
विद्यालय प्रबंधन की ओर से उपस्थित माता,पिता एवं अभिभावकों को शिक्षा विभाग के कई आवश्यक दिशा निर्देश से अवगत कराया और छात्रों के अभिभावकों से प्रतिदिन नियमित रूप से बच्चों को विधालय भेजने का आग्रह किया गया एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया।वही शिक्षकों के द्धारा अभिभावकों को बताया गया कि विधालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है साथ ही सरकार के द्धारा मध्यान भोजन यूनिफॉर्म किताब कलम कॉपी एवं छात्रवृत्ति सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
मौके पर प्रधानाध्यापक अब्दुल अंसारी प्रबंधन समिति के सदस्य नूरजहां खातून रोजी परवीन शिक्षक मोहम्मद आलमगीर राजीव कुमार मार्था टुडू अभिभावक मंसूर अंसारी शेख रफूल मोहम्मद तबरेज अनीता मुर्मू खतीजा बीवी मोहम्मद इरशाद अंसारी मोहम्मद सऊद आलम अनवर अहमद सहित कई अभिभावक एवं शिक्षक मौजूद थे।