
जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र में बढ़ रही टेंपो चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया और चोरी के सात टेंपो बरामद किए।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कपाली ओपी क्षेत्र स्थित रईस अंसारी के घर पर छापामारी की। वहां से चोरी के टेंपो, कई नंबर प्लेट, इंजन पार्ट्स, कटिंग मशीन, टेंपो हुड और अन्य उपकरण बरामद किए गए। रईस की निशानदेही पर तीन और टेंपो बरामद किए गए।
अनुसंधान के दौरान पुलिस ने गिरोह के अन्य दो सदस्यों सौकत और असगर उर्फ़ लारिया को चोरी के टेंपो के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी टेंपो चोरी कर रईस को सौंपते थे। रईस गाड़ियों के पार्ट्स बदलकर, पेंट करवा कर और नकली आरसी व नंबर प्लेट बनवाकर उन्हें 70-80 हजार रुपये में बेच देता था।
पुलिस ने अब तक कुल सात टेंपो, 16 नंबर प्लेट, दो आरसी कार्ड और गाड़ियों के कई पार्ट्स जब्त किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आपराधिक इतिहास की भी जानकारी मिली है।
you are in reality a good webmaster The website loading velocity is amazing It sort of feels that youre doing any distinctive trick Also The contents are masterwork you have done a fantastic job in this topic
Your writing has a way of making even the most complex topics accessible and engaging. I’m constantly impressed by your ability to distill complicated concepts into easy-to-understand language.
Wow amazing blog layout How long have you been blogging for you made blogging look easy The overall look of your web site is magnificent as well as the content