बरहरवा, शनिवार।
तालझारी प्रखंड सभागार में शनिवार को जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) के दुकानदारों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अंचलाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी (सीओ सह एमओ) रामप्रसाद सुमन ने की। इस बैठक में पीडीएस संचालन से जुड़ी कई अहम दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में दुकान को प्रतिदिन खोलने, निर्धारित समय पर राशन वितरण सुनिश्चित करने, स्टॉक पंजी को अद्यतन रखने, दुकानों पर वाल लेखन करने और गुलाबी रंग से रंगाई करने जैसे कार्यों की जिम्मेदारी दुकानदारों को सौंपी गई।
एमओ रामप्रसाद सुमन ने सख्त लहजे में कहा कि सभी डीलर अपने भंडारण पंजी को दुरुस्त रखें और वितरण में पारदर्शिता बनाए रखें। यदि जांच के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनियमितता पाई जाती है, तो संबंधित डीलर के विरुद्ध उचित प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि डीलरों को अपनी जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करना होगा।
इस बैठक में एजीएम अब्दुल सलाम, डीलर लाल हांसदा, मंगल मुर्मू, तपन मंडल, महेश प्रसाद गुप्ता, मनोज चौरसिया, आलामूनी देवी, अमित पंडित, लखन मुर्मू, रमेश तूरी, रामसय सोरेन, दिलीप साह सहित कई अन्य डीलर व संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।