Read Time:45 Second
बरहरवा बरहेट प्रखंड कार्यालय पशुपालक केन्द्र परिसर में झारखंड सरकार पशुपालन सहकारिता विभाग के ओर से लगभग दर्जनों से अधिक लाभुकों को नि शुल्क मुर्गी का चूजा एवं बतख का चूजा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे, प्रखंड उप प्रमुख रूपक कुमार शाह,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य राजाराम मरांडी सहित अन्य ने संयुक्त रूप से वितरण किया। सभी लाभुकों को चूजा एवं चारा सहित पानी पिलाने का उपक्रम भी दिया गया।