Read Time:1 Minute, 15 Second

नावा बाजार(पलामू):-नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजहरा मे शुक्रवार की बीती रात घरेलू विवाद को लेकर अभियुक्त साहिल चौहान,पिता- दिलीप चौहान,उम्र- 20 वर्ष ने अपने चचेरे भाई रोहित चौहान,पिता- सुमन चौहान,उम्र- 20 वर्ष को तेज धार वाले टांगी से मारकर जख्मी कर दिया।
बता दे कि चचेरे भाइयों के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद चल रहा था, जिसमें साहिल चौहान ने रोहित को टांगी से हमला कर दिया। जहां रोहित ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही नावा बाजार थाना प्रभारी चिंटु कुमार ने तत्परता से पुलिस दलबल के साथ पहुंच कर अभियुक्त साहिल चौहान को गिरफ्तार कर लिया।अभियुक्त साहिल चौहान ,पता- राजहरा को गिरफ्तार कर उपस्थापन हेतु न्यायलय भेजा गया।