लातेहार:- विधानसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक श्री कुमार गौरव के द्वारा आज लातेहार शहरी क्षेत्र अंतर्गत किनामाड़ चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण कर विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इस दौरान उन्होंने किनामाड़ चेकपोस्ट पर तैनात गश्तिदलों, एसएसटी, एफएसटी आदि के कार्यों का निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने जिला में प्रवेश करने वाले वाहनों की सूची व चेकनाकों की सक्रियता का गहनता से निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट को रोस्टर के अनुसार गंभीर और अलर्ट होकर वाहनों और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। उन्होंने हर गतिविधि पर सीसीटीवी से निगरानी करने का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने अवैध शराब, पैसा या अन्य किसी भी संदिग्ध वस्तुओं के पाए जाने पर तत्काल कारवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया हैं। विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर किसी प्रकार की कोई चूक न हो इस पर अत्यंत गंभीर रहकर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी मेरी मड़की, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री श्रेयांश, प्रखंड विकास पदाधिकारी लातेहार, अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।